हापुड़, नवम्बर 21 -- धौलाना। थाना क्षेत्र के गांव कंदौला में गुरुवार देर रात दानपत्र को चोर ने चोरी कर लिया। यह वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो दानपात्र गायब देख शोर मचा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बाहर देवी मंदिर है। मंदिर के पुजारी वहीं सामने मकान में रहते हैं। गुरुवार रात को पुजारी मंदिर बंद करके घर वापस चले गए थे। शुक्रवार सुबह पुजारी ने मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो दानपात्र नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान पुलिस टीम के साथ पहुंचे और पुजारी से पूछताछ कर अज्ञात चोर को पकड़ने के लिए टीम गठित की। थाना प्रभारी...