हापुड़, अप्रैल 6 -- तीन साइबर ठगों ने एक युवक के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम ददायरा निवासी मंजीत चौधरी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पिछले साल कई बार उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई। तीन अलग -अलग व्यक्ति बात करते थे, जिन्होने अपना नाम समीर चौधरी, निर्देश त्यागी व सलीम बताया था। आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी चलाते हैं। पैसा इंवेस्ट करने पर अच्छा लाभ देंगे। पीड़ित समीर चौधरी व निर्देश त्यागी की बातों में आ गया और अलग अलग खातो में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने अपने लाभ और मूलधन को वापस मांगा तो आरोपी टाल मटोल करते रहे। पीड़ित ने जानकारी की तो पता चला कि समीर चौधरी, निर्देश त्यागी व सलीम ने ट्रेडि...