हापुड़, जून 18 -- हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में एनएच-9 पर बाईपास पर सबली कट के पास सोमवार रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया था। दुर्घटनाग्रस्त कार में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। इससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार दिल्ली का एक परिवार सोमवार रात कार से मुरादाबाद की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बाईपास पर सबली कट के पास पहुंचा तो कार एक अन्य वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवारों को हल्की चोट आई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया था। कार दुर्घटनास्थल पर ही खड़ी थी। मंगलवार देर रात अचानक कार में भीषण आग लग गई। आग लगने से हाईवे से गु...