हापुड़, जनवरी 2 -- हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा में उपला चोरी होने के बाद शुक्रवार सुबह एक किसान ने पड़ोस के गांव निवासी दूसरे पक्ष के युवक को पकड़ लिया। इसके बाद थोड़ी ही देर में दोनों गांवों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव व मारपीट हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी और देहात थाना प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार मामले को शांत कराया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव काठीखेड़ा निवासी सुरेंद्र के पिछले कई दिनों से उपले चोरी हो रहे थे। इसको लेकर वह काफी परेशान था। शुक्रवार सुबह उसे पता लगा कि पास के गांव सलाई का रहने वाला एक...