हापुड़, अगस्त 9 -- पिलखुवा। मौसम का मिजाज शनिवार को अचानक से बदल गया। आधे घंटे की बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल दी। नगर की सड़कों पर जलभराव हो गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। रक्षाबंधन की सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हुआ तो वहीं आधे घंटे पड़ी तेज बारिश ने नगर की सड़कों को जलमग्न कर दिया। बारिश ने बहनों की राह में मुश्किलें खड़ी कर दी। नगर पालिका नालों, नालियों की सफाई करने का दावा कर रही थी, लेकिन बारिश आने से पोल खुल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...