हापुड़, नवम्बर 7 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह दो अलग-अलग हादसे हुए। इनमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसों के बाद नेशनल हाईवे (एनएच-9) के नए और पुराने हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला स्थित पुराने हाईवे पर चौपला से सिंभावली जाने वाली सर्विस रोड पर गुरुवार रात दो बाइक सवार युवकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ...