हापुड़, अप्रैल 28 -- बाबूगढ़ क्षेत्र में अल्लीपुर नहर के किनारे एक बाइक अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर से पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि नील गाय की टक्कर से हादसा हुआ है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है। दुर्घटना के कारण बाइक करीब 50 फिट तक फिसली। वहीं दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार सुबह अल्लीपुर नहर पटरी पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस को मौके से युवक की बाइक, मोबाइल फोन मिला। आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो पता च...