हापुड़, अगस्त 12 -- हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में चितौली रोड पर अनियंत्रित हुई बाइक से गिरकर पिता की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चितौली रोड पर शराब के ठेके पीछे रहने वाला गुफरान रामपुर रोड पर वेल्डिंग का काम करता था। सोमवार रात वह अपने पुत्र फरहान के साथ बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही वह चितौली रोड पर पहुंचे तो अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसमें गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गया। फरहान ने परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजन गुफरान को नगर के एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुफरान की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम म...