हापुड़, नवम्बर 24 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव श्यामनगर निवासी अधिवक्ता के घर में हुई चोरी का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव श्यामनगर निवासी राजेंद्र सिंह अधिवक्ता हैं। दो दिन पहले रात के समय चोर उनके घर में घुस आए। चोरों ने अधिवक्ता के कमरे का बाहर से कुंडी लगा दगा दी और सोने की दो चेन, चार पाजेब, आठ बिछवे, कीमती कपड़े, अन्य सामान तथा 14000 रुपये की नगदी चोरी कर ली। चोरी की सूचना उन्होंने यूपी-112 पर दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देंव्रद सिंह बिष्ट ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...