बिजनौर, नवम्बर 28 -- दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने चार दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। किला लिचीवाग चंदन नगर जनपद बरेली निवासी तरन्नुम ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को उसकी व शाहीन की दुकान का चोरों ने ताला तोड़कर दो सिलेंडर, दुकान में रखी बीड़ी, गुटखा आदि सामान चोरी कर लिया। बताया गया कि 23 नवंबर को भी ग्राम देहरा निवासी सरवर, इमरान की दुकान से भी चोर सिलेंडर आदि सामान चोरी कर ले गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही चोरी की वारदातों का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...