नई दिल्ली, मई 2 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम भारत में बैन हैं। हानिया आमिर भी उनमें से एक हैं। अकाउंट ब्लॉक होने के बाद उनके नाम से एक फेक पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें भारत के प्रधानमंत्री से पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की गई थी। अब एक और पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें हानिया की तरफ से सफाई दी गई है। फैन पेज पर किया गया पोस्ट हानिया आमिर का इंस्टाग्राम भारत में नहीं दिख रहा है। हालांकि X पर उनके फैन अकाउंट से पोस्ट किया गया है इसमें लिखा है कि हानिया ने इंस्टाग्राम पर फेक स्टेटमेंट का जवाब दिया है। हानिया की आईडी से दिख रहे इस पोस्ट में लिखा है, 'हाल ही में एक स्टेटमेंट को झूठ बताया गया कि मेरा है और इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया। इस बात पर डायरेक्टली बोलना चाहती हूं, मैंने यह स्टेटम...