नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान बैन हुए कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टा अकाउंट्स इंडिया में फिर से दिखने लगे हैं। इसके साथ कुछ यूट्यूब चैल्स भी अनब्लॉक हुए हैं। वहीं फवाद खान, माहिरा खान और हानिया आमिर के अकाउंट्स अभी भी भारत में नहीं दिखाई दे रहे हैं। मावरा होकेन ने पहलगाम अटैक के बाद भारत के जवाब पर इंडिया के खिलाफ जहर उगला था, उनका अकाउंट भी दिखाई देने लगा है।दिखने लगे इन एक्टर्स के अकाउंट दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर बवाल मचा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के कुछ एक्टर्स के बैन अकाउंट और यूट्यूब चैनल्स फिर से दिखने लगे हैं। भारत के कई लोग इस बारे में ट्वीट कर रहे हैं। अनब्लॉक हुए अकाउंट्स में मावरा होकेन (हुसैन) युमना जैदी, अहद रजा मीर, दानानीर मोबीन के नाम शामिल...