प्रयागराज, नवम्बर 8 -- विज्ञान परिषद प्रयाग के तत्वावधान में नागरी प्रेस सभागार में आयोजित हीरालाल निगम स्मृति व्याख्यान माला में स्कूल ऑफ साइंस एंड सोसाइटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोहित कुमार मिश्र ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का अंधाधुंध उपयोग न तो कृषि के लिए उपयोगी है और न ही पर्यावरण के लिए। फसलों पर प्रयुक्त रसायनों का 40 से 80 प्रतिशत हिस्सा या तो वाष्पित हो जाता है या वर्षा के जल के साथ नदियों में पहुंच जाता है, जिससे मिट्टी और जल दोनों प्रदूषित होते हैं। लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केबी पांडेय ने अध्यक्षता की। परिषद के प्रधानमंत्री डॉ. शिव गोपाल मिश्र और डॉ. हनुमान प्रसाद तिवारी, डॉ. राजेंद्र मिश्र, विजय चितौरी, डॉ. अमरनाथ सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, डॉ. मनोहर लाल, राधिका मिश्र, बेचन लाल विनोदी आदि मौजूद रहे।...