पाकुड़, दिसम्बर 29 -- खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सोमवार को प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों चापाडांगा, इशाकपुर, इलामी, रहसपुर एवं गंधाईपुर में संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों का पाकुड़ द्वारा औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इशाकपुर एवं गंधाईपुर स्थित मिठाई दुकानों में तैयार की गई लौंग मिठाई की जांच में हानिकारक रंग पाया गया। इसके पश्चात संबंधित दुकानों को चेतावनी एवं नोटिस जारी करते हुए लगभग 05 किलोग्राम लौंग मिठाई को मौके पर ही नष्ट कराया गया। जांच में जिन प्रतिष्ठानों से हानिकारक रंग पाया गया, उनमें भाई-भाई मिठाई भंडार गंधाईपुर, बशीर शेख इशाकपुर एवं मशरूल शेख की मिठाई दुकान शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान किराना दुकान, मिठाई दुकान एवं ड्राई फ्रूट विक्रेताओं सहित कुल 10 खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में सभी खाद्य कारोबारकर्ता...