संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर भूगोल विभाग के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के 30 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से ओजोन परत में क्षरण के कारणों एवं इसके संरक्षण के प्रयासों को रेखांकित करने का प्रयास किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित डॉ विजय कुमार मिश्र ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी के लिए एक ऐसा आवरण है जो पृथ्वी को विभिन्न हानिकारक प्रभावों से बचाता है। उन्होंने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी की छत की तरह है। इस अवसर पर भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ अमर सिंह गौतम ने कहा कि ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है...