बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। यूनीक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रौता में मंगलवार को ओजोन दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के मॉडल प्रस्तुत करके ओजोन परत बचाने के उपाय बताए। प्राइमरी से देवेंद्र, आराध्या, काव्या, ओमामा, आशीष, श्रद्धा और जूनियर से आनंद मिश्रा, अनंता, शिक्षा, जसवीर, लक्ष्मी, काजी, दिव्यांशी, आयुष, अंश, परी, विशाल, प्रतीक, अथर्व, देवांग तथा सीनियर से दिशा, अदिति श्रीवास्तव, शौर्य मिश्रा, अंश यादव, अंश श्रीवास्तव, सूर्य प्रताप, राज यादव, उत्कर्ष श्रीवास्तव ग्रुप ने मॉडल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शालिनी श्रीवास्तव, ...