गढ़वा, अक्टूबर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राज्य में कई कफ सिरप के बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उसके बाद भी नशा के तौर पर चोरी छुपे कफ सिरप का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्कूली बच्चे भी उसका उपयोग करते हैं। अबतक आधिकारिक तौर पर जिलेभर में प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री की शिकायत सामने नहीं आई है। उधर एहतियातन गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से भी पहल कर पहले से स्टॉक में व्याप्त कफ सिरप का सैंपल जांच के लिए दिया गया है। एसोसिएशन और विभाग मामले में सतर्कता बरत रहा है। कफ सिरप के काला कारोबार में लगे कारोबारियों का सॉफ्ट टारगेट स्कूली बच्चे होते हैं। शराब में तेज गंध होने के कारण शराब की जगह स्कूली बच्चों द्वारा नशा करने के लिए कफ सिरप को ज्यादा तरजीह दिया जाता है। उससे वह स्कूल के शिक्षक या घर पर माता-पिता या बुर्जुर्गों की निगाहों म...