नई दिल्ली, जनवरी 8 -- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उस्मान हादी की मौत के तार भारत से जोड़े जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना को भारत से जानबूझकर जोड़ने का प्रयास किया गया। साथ ही उन्होंने इसे 'मनगढंत कहानी' करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ये बात दोनों देशों के रिश्तों को कमजोर करते हैं। बीते साल 12 दिसंबर को हादी की गोली मार दी गई थी। इसके 6 दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी। एनडीटीवी से बातचीत में हसीना ने कहा, 'शरीफ उस्मान हादी की हत्या बहुत ही दुखद और निंदनीय घटना थी, जो अंतरिम सरकार के तहत बांग्लादेश को खत्म कर रही चुनावी हिंसा और अराजकता का नतीजा थी।' उन्होंने आरोप लगाया कि आगे हिंसा को रोकने के लिए फैसले लेने के बजाए हादी की मौत का कट्टरपंथियों ने फायदा उठाया।भारत से जोड़ने पर भी आपत्ति जताई हसीना ने कहा, ...