प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर में स्थित तुलसीसदन हादीहाल में रविवार को अखिल भारतीय कुर्मी विकास मंच की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। सम्मान समारोह में कक्षा 12 में सुधा पटेल प्रथम, दीपक वर्मा द्वितीय और सृष्टि पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हाई स्कूल में साक्षी वर्मा प्रथम, सुधा वर्मा द्वितीय और अनुप्रिया पटेल तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में करीब 150 बच्चे उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और बैग दिया गया। कार्यक्रम के संस्थापक रामदयाल वर्मा रहे। अध्यक्षता राम शिरोमणि वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने की। मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर सहकारिता आरके वर्मा,विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक महासभा (वित्त विहीन) उमाशंकर चौधरी उपस्थित रहे। इसके अलावा...