फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर ने मंगलवार को नगर आयुक्त ऋषिराज के साथ नगर निगम आपके द्वार अभियान के तहत वार्डों में स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जगह विद्युत के खुले चैंबर मिलने पर इन्हें तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा समस्याओं की जानकारी देने पर उनके निस्तारण को कहा। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षदों के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुबह होते ही महापौर एवं नगर आयुक्त अधिकारियों की टीम के साथ वार्ड संख्या 46 मोहल्ला टीला पहुंचे। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि बड़े नाले की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है तथा उन्होंने कई गलियों के निर्माण की भी मांग की। नगर आयुक्त...