कानपुर, अक्टूबर 27 -- जिले में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। बड़ी तादात में चल रहे ऑटो नियम विरुद्ध सवारियां भरकर फर्राटा भर रहे हैं, जबकि अवैध कट, हाई-वे किनारे पार्किंग, ओवरलोडिंग, उल्टी दिशा से वाहनों का परिचालन, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनदेखी व तेज रफ्तार की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने व हादसों पर नियंत्रण के लिए चल रहे चेकिंग अभियान में भारी संख्या में वाहनों के चालान के बाद भी ट्रैफिक अराजकता में सुधार नहीं हो पा रहा है। जनपद में जनवरी से अब तक 560 मार्ग दुर्घटनाएं हुईं। इसमें 312 लोगों की जान चली गई, जबकि 480 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। दुर्घटनाओं की मुख्य वजह ओवरलोडिंग, अवैध पार्किंग, तेज रफ्तार, गलत दिशा से आवागमन व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी मुख्य वजह रही। हादसों पर नियंत्रण क...