भदोही, नवम्बर 10 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस की ओर से ◆सड़क सुरक्षा अभियान जारी है। इसी कड़ी में यातायात माह के तहत 554 दो एवं चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। कार्रवाई से संबंधित में हड़कंप की स्थित है। जिला यातायात प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि यातायात माह, जिसे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में भी जाना जाता है। उसे सरकार के आदेश पर नवम्बर माह में आयोजित किया जाता है। यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दुर्घटनाओं को कम करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या विश्व में सबसे अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। ऐसे में लोगों को रोज जागरूक करने के साथ ही लापरव...