आजमगढ़, दिसम्बर 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार की रात हुईं सड़क दुर्घटनाओं में पति के साथ बाइक से जा रही शिक्षका सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। कंधरापुर के भंवरनाथ के पास शिक्षिका को ट्रक ने टक्कर मार दी। उधर, अतरौलिया थाना क्षेत्र के अतरैठ के पास पत्नी के साथ जा रहे युवक की ट्रक की टक्कर से जान चली गई। अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन दशांव गांव निवासी 41 वर्षीय रचना पाठक पत्नी उपेंद्र शुक्ला महराजगंज शिक्षा क्षेत्र के बछुआपार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। पति उपेंद्र शुक्ला शिक्षाक्षेत्र बिलरियागंज के कपसा गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शिक्षक दंपति अपनी बेटी के साथ शहर आए थे। रात करीब आठ बजे तीनों बाइक से घर ल...