आजमगढ़, जून 17 -- हादसों में महिला समेत पांच की मौत, तीन घायल आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर बीते 24 घंटों में हुईं मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। मुबारकपुर में पुत्र के साथ घर लौट रही महिला की स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं, बरदह थाना क्षेत्र में बरात जाते समय दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही देवगांव, गंभीरपुर और बिलरियागंज थाना क्षेत्र में हुईं दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। 1. अज्ञात वाहन की टक्कर से मां की मौत, बेटा घायल मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुझिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना फोटो 3 शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुझियां बाजार में सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। दुर्घटना के समय वह अप...