सीतापुर, नवम्बर 20 -- सीतापुर, संवददाता। जिले में तीन अलग- अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। वहीं, हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरगांव संवाददाता के अनुसार राम नगर निवासी ललित बैंक में प्राइवेट कर्मचारी हैं। गुरुवार सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी पर गये थे। दोपहर में ललित की पत्नी अंकिता (25) पति को खाना देकर पैदल ही घर लौट रहीं थी। वह घर से कुछ दूर पहले चौराहे के पास पहुंची ही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार अंकिता को टक्कर मार दी। टक्कर से अंकिता उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। आसपास के लोगों ने अंकिता को एंबुलेंस से सीएचसी हरगांव पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अंकिता को मृत घोषित कर दिया। उधर कार च...