सीतापुर, सितम्बर 27 -- सीतापुर। लहरपुर बिसवां और लहरपुर हरगांव मार्ग पर अलग-अलग हुए हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बिसवां संवाद के अनुसार लहरपुर बिसवां मार्ग पर ट्रक बिसवां से लहरपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसने भिठमनी सलेमपुर के पास ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक भिठमनी और महराजनगर के 200 मीटर पहले ही बने खार्जा मे अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक ड्राइवर कूद कर भागने की फिराक में था, जिसको स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया। घटना में ऑटो में सवार (21) पल्ल्वी पत्नी अंकित, रामचंद्र (50) पुत्र केदारी, गुड़िया (40) पत्नी रामचंद्र, राहुल (16) पुत्र रामचंद्र और एक महिला सवार थी। जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है। सभी घायलों को बिसवां...