बहराइच, मई 6 -- बहराइच, संवाददाता। जिले भर में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। मंगलवार को अलग-अलग सड़क हादसों में पांच वर्षीय बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक घायल हैं जो इलाज करा रहे हैं। बहराइच लखनऊ हाईवे के कंचनपुरवा के पास सड़क पार कर रहे बालक को सोमवार रात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। फखरपुर थाने के बहराइच-लखनऊ हाईवे के कंचनपुरवा के पास सोमवार रात लगभग नौ बजे अनुज(5) पुत्र अर्जुन सड़क पार कर रहा था। उसे तेज रफ्तार वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दौड़े। एम्बुलेंस से घायल को मेडिकल कालेज लाया गया जहा...