बाराबंकी, जून 19 -- रामसनेहीघाट। थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ी थी बाइक: थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे थोरथिया गांव की निकट आगे जा रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार शोभापुर बेलसड़ी मजरे सनौली गांव निवासी अनवर अली (35) पुत्र बेचू ट्राली से टकरा गए। इसमें वह गंभीर घायल हो गए। अनवर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। लोगों ने घायल अनवर को तत्काल भिटरिया के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ...