अमरोहा, सितम्बर 23 -- अमरोहा। हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंद दिया। हवा में उछलकर दूर जाकर गिरने से पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने पिता की हालत गंभीर देख देखते हुए मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर कर दिया। मामले में कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कटाई निवासी बेगराज सिंह रविवार को पितृ विसर्जन अमावस्या पर स्नान करने बेटे धर्मेंद्र के साथ बृजघाट गए थे। दोपहर में करीब दो बजे दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। डिडौली से गुजरते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठे बेगराज के साथ धमेंद्र हवा में उछलकर सड़क पर दूर जाकर गिरे। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को जिला अस्पताल में भर...