सीतापुर, जुलाई 20 -- हिन्दुस्तान टीम। अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई सांड से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। अटरिया में हुए हादसे में साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। इसके अलावा हरगांव में हुए सड़क हादसे में एक महिला ने दम तोड़ दिया। बाइक साड़ से टकराई, पिता-पुत्र की मौत : इमलिया सुल्तानपुर संवाद के अनुसार शुक्रवार देर रात सीतापुर के रोडवेज बस स्टैंड से तीन व्यक्तियों द्वारा रामकोट के शंकरपुर गांव निवासी आटो चालक धीरू राठौर पुत्र भारत राठौर का ऑटो बुक कराया। हेमपुर क्रासिंग के पास पहुंचने पर चालक ने किराया तो तीनों ने उसे पीट दिया। चालक धीरू बेहोश हो गया। होश में आने पर आटो के साथ उसका मोबाइल व रुपए भी गायब थे। उसने किसी प्रक...