बाराबंकी, नवम्बर 8 -- बाराबंकी। कुर्सी व कोठी थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल है। घायलों को सीएचसी कोठी व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोठी थाना क्षेत्र में हादसे में मृतक का पुलिस ने पंचनामा भरा है। ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा: निन्दूरा संवाद के अनुसार घुघंटेर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया मजरे घुघंटेर गांव निवासी मोहम्मद वसीम खान (55) शनिवार देर शाम कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अगासण्ड में अपनी रिश्तेदारी से खेत की जुताई करके अपने घर जा रहे थे। कुर्सी क्षेत्र के अंतर्गत नहर कोठी बाबागंज मार्ग पर मतान पुरवा गांव के सामने ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। हादसे में वसीम गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित क...