लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ,संवाददाता। राजधानी में रविवार को सड़क हादसों में दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। दो स्थानों पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई,जबकि एक अन्य घटना में अज्ञात वाहन सवार माल-मलिहाबाद रोड का रेलवे फाटक तोड़कर फरार हो गया। गोसाईंगंज के सुलतानपुर हाईवे पर गंगागंज के पास अज्ञात वाहन ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के इस्माइलनगर निवासी मजदूर बंटी (27) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों को केजीएमयू रेफर किया गया। परिजनों के अनुसार बंटी मजदूरी करके घर लौट रहा था। ससुराल जा रहे युवक हादसे का शिकार निगोहां के सैदापुर निवासी संतोष (25) बाइक से ससुराल उसर-बरौली जा रहा था। फुलवरिया मो...