मुरादाबाद, मई 27 -- दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो छात्राओं और तीन बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे ठाकुरद्वारा स्यौहारा मार्ग पर बाबूराम पाल सिंह द्वार से पहले कमालपुरी चौराहा पर एक स्कूटी सवार को विपरीत दिशा से आ रहे डंपर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार नाजिश (20) पुत्री नाजिर हुसैन और उसकी बहन सायबा (18) गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों द्वारा घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर करने पर काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी घटना में ठाकुरद्वारा करनपु...