बाराबंकी, मई 19 -- बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला, बदोसराय व हैदरगढ़ थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हैं। एक घायल को सीएचसी हैदरगढ़ से डा. राम मनोहर लोहिया अवध अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना के मामले में परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। परिजन लगा रहे पीट-पीट कर हत्या का आरोप: सूरतगंज संवाद के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम महादेवा-सूरतगंज मार्ग पर कुरेलवा गांव के पास आमने सामने हुई बाइकों की टक्कर में बैरानामऊ मंझारी निवासी उत्तम चौहान इनके बहनोई गौरी शंकर व दूसरी बाइक के सवार श्याम यादव घायल हुए थे। लोगों ने घायलों को सीएचसी सूरतगंज पहुंचाया। यहां डाक्टर ने उत्तम को मृत घोषित कर दिय...