अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- अम्बेडकरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दम्पति और तीन युवक भी शामिल हैं। हादसों के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम सा मच गया है। उधर पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महरुआ थाना क्षेत्र के महरुआ चौराहे पर शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे सड़क हादसे में दम्पति की मौत हो गई। भीटी संवाद के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के बेला महमूदपुर निवासी राम चारित्र (38) अपनी पत्नी देवमति के साथ नि:संतान होने के नाते औलाद की चाहत में किसी मजार से लौटकर शाहगंज से घर आ रहे थे। महरुआ चौराहे पर डंपर ने दोनों को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। भीटी आईटीआई परीक्षा की जानकारी लेने...