इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- जसवंतनगर। बुधवार की सुबह गांव भावलपुर के पास आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पर काम कर रहे 50 वर्षीय कर्मचारी कमलेश पुत्र विभूति चरण अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। उन्हें एनएचआई की एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, इसी हाईवे पर मलाजनी के पास इकदिल थाना क्षेत्र के बाइक सवार 45 वर्षीय अरविंद पुत्र नेम सिंह और 24 वर्षीय प्रशांत पुत्र सोनेलाल अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक फिसलने पर घायल हो गए। दोनों को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...