बाराबंकी, नवम्बर 20 -- बाराबंकी। रामसनेहीघाट व सतरिख थाना क्षेत्र हुए सड़क हादसों में वृद्ध किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की मौत: सतरिख संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी राम अवतार निषाद (50) पुत्र स्व. रामदीन बुधवार शाम ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने पहुंचे थे। जुताई के दौरान ट्रैक्टर चक मार्ग पर खड़ा करके वह नीचे बैठ गए। तभी ट्रैक्टर की स्टेरिंग पर बैठे एक छोटे बच्चे ने अनजाने में सेल्फ ऑन कर दिया । जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया। इस दौरान राम अवतार ट्रैक्टर के पहिया की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल सीएचसी जाटा बरौली लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जि...