आजमगढ़, दिसम्बर 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में गल्ला व्यवसायी सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल घायल हो गए। अतरौलिया थाना क्षेत्र में दवा लेकर जाते समय हुई दुघटना में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, मेंहनगर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में व्यवसायी की जान चली गई। अतरौलिया थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी 22 वर्षीय इंदल यादव बुधवार को अपने मामा 30 वर्षीय मंटू निवासी पिपरी धानीपुर थाना अतरौलिया के साथ दवा लेने के लिए बिलरियागंज गए थे। रात में वे घर लौट रहे थे। करीब आठ बजे अतरौलिया थाना क्षेत्र के चिकूर्दीपुर गांव के पास पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने इंदल...