बाराबंकी, मई 16 -- बाराबंकी। रामनगर, मोहम्मदपुर खाला व हैदरगढ़ थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में दो सगे भाई घायल हैं। जिन्हें सीएचसी हैदरगढ़ से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। इन घटनाओं से मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा: रामनगर थाना क्षेत्र के लम्बापुर गांव के पास बुधवार की देर रात सड़क पार करने के दौरान एक किशोर को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में किशोर की मौत हो गई। कार सहित चालक फरार हो गया। मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान रहमत अली मंसूरी (15) पुत्र चिनकू उर्फ़ मुबारक निवासी ग्राम जिगना धाम थाना इटवा जिला सिद्धार्थनगर के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि रहमत 10 मई को रिश्तेदारों के साथ चाची इ...