सीतापुर, जुलाई 22 -- सीतापुर। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में कांवड़ियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे बालक की गिरकर मौत हो गई। इस घटना को लेकर कोहराम मच गया। वहीं लहरपुर में खेत जा रहे किसान को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई। नींद आने से बालक ट्रैक्टर से गिरा, मौत : मिश्रिख संवाद के अनुसार शिवा कुमार (8) पुत्र दिनेश कुमार निवासी अढ़ावल कला थाना खैराबाद ट्रैक्टर से गांव के ही कांवड़ियों के साथ नैमिषारण्य जा रहा था। मिश्रिख कोतवाली के हरदोई सीतापुर रोड के नरसिंघौली गांव के पास नींद आने के कारण ट्रैक्टर पर खड़ा शिवा अचानक नींद आने के कारण ट्रैक्टर के नीचे गिर गया। घटना को लेकर चीख पुकार मच गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से गभीर रूप से घायल शिवा को मिश्रिख सीएचसी लाय...