उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। जिले के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एक-एक दरोगा तथा मुख्य आरक्षी को क्रिटिकल कोरिडोर (सीसी) टीम के लिए नामित किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को एसपी जय प्रकाश सिंह व एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने लाइन सभागार में सीसी टीम सदस्यों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा, दुर्घटना संभावित बिंदुओं की पहचान, त्वरित प्रतिक्रिया, रूटिन पेट्रोलिंग, चालान एवं प्रवर्तन कार्रवाई को प्रभावी बनाने के संबंध में आवश्यक ब्रीफिंग दी गई। साथ ही यातायात नियमों के पालन, ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण तथा हाईवे पर सुरक्षित एवं सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टीमों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया। अधि...