रुद्रपुर, मई 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा और रुद्रपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दो सड़क हादसों में रम्पुरा निवासी ई-रिक्शा चालक और रामपुर यूपी निवासी हाइड्रा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार, रम्पुरा निवासी 45 वर्षीय कोमिल कोली पुत्र बाबूराम ई-रिक्शा चालक थे। कोमिल के बहनोई दिनेश ने बताया कि शुक्रवार शाम कोमिल नैनीताल हाईवे स्थित सोनिया होटल के पास सड़क किनारे अपने ई-रिक्शा के पास खड़े थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने ई-रिक्शा के साथ कोमिल को टक्कर मार दी। हादसे में कोमिल कई मीटर दूर जाकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार भी दो पल्टी खाकर सड़क पर पलट गई। वहीं कोमिल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान...