फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कायमगंज। अलग अलग हादसों में नगर के मोहल्ला सदवाड़ा निवासी रौशन लाल, क्षेत्र के गांव ममापुर निवासी आनंद कुमार का 15 वर्षोंय पुत्र सोम गंगवार, जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव पहरिया निवासी गजेंद्र व मुकेश, कम्पिल क्षेत्र के गांव महाखेरा निवासी भगवानश्री व उसका 8 वर्षोंय पुत्र वीर सिंह एवं वीरपाल घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...