सीतापुर, नवम्बर 19 -- सीतापुर। अलग-अलग हुए सड़क हादसों में अधेड़ समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इन हादसों में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। रामकोट में हुई घटना में खड़ी ट्रक में बाइक जाकर घुस गई। इस घटना में पति की मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं महमूदाबाद में हुए एक हादसे में युवक की मौत हो गई। रामकोट संवाद के अनुसार रामकोट के जवाहरपुर में मंगलवार रात सड़क किनारे खड़े गन्ना लदे ट्रैक्टर- ट्रॉली में तेज रफ्तार बाइक घुस गई। पिसावां के वजीरनगर निवासी राजेन्द्र (50) पत्नी पुष्पा के साथ मंगलवार को सीतापुर शहर आए थे। रात में राजेन्द्र बाइक से पुष्पा के साथ घर लौट रहे थे। वह जवाहरपुर पहुंचे थे तभी सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर- ट्रॉली में घुस गए। बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। राजेन्द्र का सिर ट्रॉली से टकर...