बलिया, दिसम्बर 11 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस लाइन के सभागार में गुरुवार को क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के साथ एएसपी (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बैठक किया। उन्होंने कहा कि हादसों पर रोक लगाने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने चेकिंग, विवेचना का निस्तारण, साक्ष्य संकलन और घायलों की मदद करने आदि के बारें में जानकारी दी। दरअसल पुलिस की ओर से सड़क हादसों को कम करने के लिए हर थाने पर क्रिटिक कॉरिडोर टीम को गठित किया गया है। इस विशेष टीम का काम हाईवे पर ब्लैक स्पॉट (अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों) पर ध्यान केंद्रित करना है जहां पर सबसे अधिक हादसे होती हैं। टीम ऐसे स्थानों का पहचान करने के बाद हादसों के कारणों की जांच करती हैं तथा सुधार की सिफारिश करती हैं। प्रत्येक टीम में एक एसआई और करीब चार सिपाही शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...