लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- कस्बे के मेन चौराहे पर आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए ग्रामीण आगे आएं हैं। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर गोल घेरा व डिवाइडर बनवाने की मांग की है। भीखमपुर चौराहे पर शनिवार रात तीन युवकों की मौत से कस्बे के लोग भयभीत है। लोगों ने हादसे रोकने को लेकर पहल शुरू की है। इसके लिए सोमवार को ग्रामीण, व्यापारी व शहीद राज नारायण मिश्र के परिजन एकत्रित हुए और रणनीति बनाई। लोगों ने चौराहा व डिवाइडर बनवाने की मांग की। शहीद के परिजन संजय कुमार मिश्र उर्फ दिप्पू काफी दिनों से चौराहे पर शहीद राजनारायण मिश्र की मूर्ति लगवाने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि जब मूर्ति चौराहे के बीचों बीच लग जाने से हादसों पर अंकुश लग जाएगा। सोमवार सुबह व्यापारी, दुकानदार और कस्बे के लोगों ने ज्ञापन देने के लिए हस्ताक्षर किए। शहीद के परिजन...