बलिया, जनवरी 29 -- बलिया, संवाददाता। सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) अब अलर्ट मोड में आ गया है। एनएचएआई की टीम के साथ जनपद के अधिकारियों ने बुधवार को कई जगहों का निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में सभी जरुरी इंतजाम कर दिये जाएंगे। फेफना-रसड़ा (राजधानी रोड) कुछ साल पहले तक स्टेट हाइवे था। हालांकि करीब दो साल पहले राज्य सरकार की ओर से इस सड़क को एनएचएआई को स्थानान्तरित कर दिया गया। इसके बाद इस सड़क को एनएच-128 बी का दर्जा दिया गया। एनएचआई की ओर से फिलहाल इस सड़क के मरम्मत की योजना बनायी गयी है। बताया जाता है कि इस रास्ते पर आम तौर पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में एनएचएआई की ओर से चिह्नित जगहों पर सुरक्षा उपकरण लगाने की तैयारी है। बुधवार को एनएचआई की टीम के साथ उप सम्भागीय परिवहन अधिका...