एटा, जनवरी 1 -- एटा। नए साल पर गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। एक माह तक चलने वाले अभियान का एसएसपी श्याम नारायण सिंह, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से कलक्ट्रेट पर हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जागरुक किया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का प्रमुख उद्देश्य फोरई मॉडल शिक्षा, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग और इमरजेंसी के जरिए सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु दर को शून्य मृत्यु दर तक पहुंचाना तथा सड़क दुर्घटना की प्रत्येक सूचना पर स्थानीय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर पीडित व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु गोल्डन ऑवर में समुचित प्रयास किये जाने तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राहवीर योजना/ गुड सेमेरिटन...