एटा, दिसम्बर 21 -- सड़क हादसों को रोकने के लिए एएसपी श्वेताभ पांडेय के आदेश पर जिलेभर में ऑपरेशन ड्रिंक एंड ड्राइव के अभियान चलाया गयाा। इस दौरान 52 वाहन चालकों पर विधिक कार्रवाई की गई। एएसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम, आम नागरिकों की सुरक्षा तथा यातायात नियमों के कड़ाई से अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के सभी थानों में ऑपरेशन ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध सघन एवं व्यापक अभियान चलाया गया। जांच के दौरान निर्धारित मात्रा से अधिक शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 52 वाहन चालकों को चिन्हित किया गया, जिनके विरुद्ध चालान कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। एएसपी ने आम जनमानस से अपील की है वह यातायात नियमों का पालन करें, शराब सेवन के उपरांत वाहन न चलाएं तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

हिंदी हिन्द...