सीतापुर, जनवरी 7 -- सीतापुर, संवाददाता। सेफ लाईफ फाउंडेशन द्वारा चिन्हित क्रिटिकल कॉरिडोर व क्रिटिकल लोकेशन का निरीक्षण बुधवार को संभागीय निरीक्षक संजय कुमार, पीटीओ एमए अहमद, लोक निर्माण विभाग, एनएच व एनएचएआई के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण करना रहा। इस दौरान संयुक्त टीम ने दुर्घटना बाहुल्य मार्गों एवं स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सड़क की चैड़ाई, तीव्र मोड़, दृश्यता, यातायात दबाव, निर्धारित गति सीमा, ओवरटेकिंग की स्थिति, बस स्टॉप, विद्यालय, बाजार, अस्पताल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों आदि का जायजा लिया। इसके साथ ही पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण कर जोखिम कारकों की पहचान की गई। निरीक्षण में सड़क संकेतक, चेतावनी बोर्ड, रोड मार्किंग, रि...